Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, October 7, 2024, 8:31 pm

Monday, October 7, 2024, 8:31 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

लाचू कॉलेज में मथुरादास माथुर भा’जी की जयंती पर पुष्पांजलि तथा रक्तदान शिविर आयोजित 

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

स्वतंत्रता सेनानी तथा लाचू कॉलेज के संस्थापक मथुरादास मथुरा भा’जी की 107वीं जयंती पर लाचू कॉलेज में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज के प्रेरणा स्थल पर हुए कार्यक्रम में कॉलेज संचालन समिति के अध्यक्ष प्रवीण माथुर, सचिव सचिन माथुर, प्राचार्य प्रो. रोहित कुमार जैन, निदेशक प्रो. जी. के. सिंह, प्रो. प्रियदर्शी पाटनी, कॉलेज शिक्षकों, स्टाफ स्दस्यों और छात्रों सहित कई लोगों ने पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत कॉलेज संचालन समिति के अध्यक्ष तथा कॉलेज शिक्षकों ने मथुरा दास माथुर अस्पताल जा कर उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कॉलेज के अध्यक्ष प्रवीण माथुर ने बताया कि भा’जी बचपन से ही साहसी, क्रांतिकारी व विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और राजस्थान के नवनिर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। भा’जी की जयंती समारोह के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में रक्तदान तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कमला नगर अस्पताल के डॉ. राम गोयल तथा डॉ. वीना गोयल की उपस्थिति में हुआ तथा इसमें कॉलेज के 142 छात्रों तथा शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर रोटरी क्लब तथा एम्स ब्लड बैंक से आई टीमो के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में 400 से अधिक छात्रों तथा शिक्षकों की बी.पी., रक्त ग्लूकोज, बीएमआई, कुल शारीरिक वसा, फिजियोथेरेपी आदि से सम्बंधित जांचे नि:शुल्क की गई। रक्तदान शिविर के आयोजन में कॉलेज के एलुमनी एवं अग्रसेन रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष श्री महेश गोयल तथा घनश्याम सराफ ने सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक डॉ नोयल राहुल शॉ और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईI

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment