मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पुलिस थाना क्षेत्र के खवासपुरा गांव में शनिवार शाम को एक नाबालिग बालिका घर से बिना बताए निकल गई। जिसका दूसरे दिन परिजनों के ढूंढने पर खेत में बने एक पोंड में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं घटना स्थल पर एसएफएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि खवासपुरा निवासी रामनिवास पुत्र हड़मान राम जाति मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री शनिवार शाम करीब 4:00 बजे घर से बिन बताए निकल गई। वही परेशान परिजनों ने बच्ची को ढूंढने को लेकर घर व आसपास के क्षेत्र में खूब तलाश की। नहीं मिलने पर बोरुंदा पुलिस थाने में पहुंचकर रात्रि 9:00 बजे गुमशुदगी दर्ज करवाई। दूसरे दिन रविवार सुबह ढाणी के पास ही के खेत में बने एक पोंड में तैरता हुआ शव मिला। परिजनों की सूचना पर थानाधिकारी देवकिशन मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को बोरुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तथा पुलिस की सूचना पर जोधपुर से एसएफएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न क्लू के माध्यम से साक्ष्य जुटाए। मर्तका के परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड डॉक्टर मोहम्मद मुजम्मिल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ रामपाल सिंह चौहान, डॉ.बबीता की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस घटना को लेकर पीपाड़ तहसीलदार विशनाराम, बिलाड़ा डीवाईएसपी गोमाराम चौधरी, थानाधिकारी देव किशन, आर आई जगदीश राम, पटवारी महेंद्र सोलंकी, मुख्य आरक्षी सुखी चौहान मौक़े पर पहुंचे। वहीं परिजनों ने नाबालिग बच्ची के साथ किसी अनहोनी के बाद हत्या कर शव को खेत में बने पोंड में फेंकने का संदेह भी जताया।