Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 12:28 am

Monday, April 28, 2025, 12:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एक शाम गणपति के नाम भजन संध्या आज

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

सदर बाजार स्थित गणेश चौक में एक शाम गणपति के नाम से भजन संध्या सोमवार रात्रि को आयोजित होगी।
गणेश महोत्सव सेवा समिति के पूनमचंद दाधीच ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन को लेकर सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर के सामने गणेश चौक में एक शाम गणपति के नाम से भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें रविंद्र सिंह एवं पार्टी द्वारा भक्ति भजनों की स्वर लहरिया बहाई जाएगी। इसको लेकर नंदकिशोर टाक, भैराराम जोशी, शैतान सिंह, कपिल टाक, सुरेंद्र कच्छावा, दुर्गाराम सुथार, अमित जैन, कुलदीप आर्य, अर्जुन चौहान, गणेश दाधीच, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, बक्साराम कच्छावा, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी सहित तीन दर्जन से अधिक धर्म प्रेमी इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर आवश्यक तैयारी में दिनभर जुटे रहे। वहीं मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रखी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर सदर बाजार से दोपहर 2:00 के बाद विशाल जुलूस रवाना होगा जो महाजनों के बास, लौहारों का बास होते हुए धर्म कांटा बस स्टैंड से पुंदलू चौराया पीपली चौराहा होकर हरजी नाडा पहुंचेगी जहां पर गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन होगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment