सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के पीपली चौराहे पर रविवार रात्रि को गणेश महोत्सव के तहत डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शिव मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाह व प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।
पीपली चौराहे पर आयोजित डांस प्रतियोगिता के आयोजक लक्ष्मण भाटी ने बताया कि चौराहे पर प्राचीन शिव मंदिर निर्माण को लेकर करीब तीन दर्जन से अधिक भामाशाह ने सहयोग राशि की घोषणाएं की। वही गणेश महोत्सव के तहत आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता में करीब चार दर्जन लड़के लड़कियों ने विभिन्न राजस्थानी गीतों व फिल्मी गीतों पर शानदार नृत्य किया। समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाह व प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान उप प्रधान प्रेमा अशोक गहलोत, पूर्व सरपंच जयमाला भरत भाटी, प्रभुदयाल शर्मा ग्रुप के चंद्रसिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, अक्षय शर्मा, महेन्द्र भाटी, पूनमचंद दाधीच, बीरबल भाटी, भरत मेघवाल, हुकमसिंह भाटी, जगदीश टाक, थानाधिकारी देवकिशन, रामकरण भंवरिया, जगदीश गहलोत, जब्बरसिंह, भगवान टाक व थानाराम भाटी तथा पिंटू भाटी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।