राखी पुरोहित. जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड चौथी पुलिया पर आयोजित गणेश उत्सव के मूर्ति विसर्जन की पूर्व संध्या पर कई आयोजन किए गए । यहां रोजाना धार्मिक आयोजन हुए। पूर्व संध्या पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। इसमे 12 वर्ष तक के बच्चों ने विभिन्न तरह के स्वांग रचे। रावी दासानी के मराठा डांस को मौजूद दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अंत में सभी बच्चों को लाज़ना, तरुण दासानी, हेमन दास ललवानी, गोपाल नारवानी, पंकज नारवानी द्वारा पुरस्कृत किया गया।