राखी पुरोहित. जोधपुर
भाऊ रामचंद्र का पुण्य दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। पूर्व संध्या पर भजनों की सरिता प्रवाहित की गई। संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र का पुण्य दिवस 18 सितम्बर को सरदारपुरा स्थित रामापीर मंदिर में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा । सुबह संत की समाधि पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे और ब्रह्मभोज होगा। पूर्व संध्या पर चोहाबो 10 सेक्टर स्थित भाऊ रामचंद्र पार्क में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। साध्वी नित्यमुक्ता महाराज, भगवंती देवी ने संत के बताये मार्ग पर चलने का कहा। मोहल्ला समिति ने स्वागत किया।