राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान की ओर से हर वर्ष भाई दूज को निकलने वाली 19वीं शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया। अध्यक्ष देवेंद्र माथुर व सचिव जगदीश लाल माथुर ने बताया कि कायस्थ कुलगुरु प्रकाशानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य और कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर और जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना के विशिष्ट आतिथ्य और संयोजक विकास माथुर, उप संयोजक मनीष जीवी, अभिषेक, अनिल कोलरी, अमित माथुर ने पोस्टर का विमोेचन किया।
नरेश नेपालिया और सुरेंद्र नाग ने बताया कि कायस्थों के हर परिवार में इस वर्ष कायस्थ समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं विवाह संस्कारों की पुस्तक भेंट स्वरूप दी जाएगी। विमोचन अवसर पर जुगल किशोर, विक्रम, तरुण, राजेंद्र बबलू, गोपाल लाल सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
1101 कलम की सामूहिक पूजा कर प्रसाद के रूप में करेंगे वितरित
3 नवंबर को सुबह 9 बजे कायस्थ समाज के गुरु प्रकाशानन्दजी महाराज विधिपूर्वक भगवान चित्रगुप्तजी की पूजा अर्चना एवं महाआरती कराएंगे। साथ ही 1101 कलमों की सामुहिक पूजा-अर्चना कर उन्हें समाज में प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी। बाद में सभी अतिथि 21 ट्रेक्टरों, हाथी-घोड़ा, ऊंट, नौपत, नगाड़ों, बैंड-बाजो के साथ सुसज्जित शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
शोभायात्रा का यह रहेगा रूट
नरेश नेपालिया और सुरेंद्र नाग ने बताया कि 3 नवंबर को निकलने वाली शोभायात्रा इस बार चौहाबो सेक्टर 17-ई स्थित कायस्थ सामुदायिक भवन में पूजा-अर्चना कर वहीं से रवाना होगी। शोभायात्रा लव-कुश संस्थान, सेटेलाईट हास्पिटल होते हुए 9वां सैक्टर के मेन बाजार होते हुए सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने होते हुए 18, 18ई, 19 एवं 19 ई होते हुए चांद विलास एवं 17ई सेक्टर से होते हुए दोपहर 1.30 बजे कायस्थ सामुदायिक भवन पहुंच कर विसर्जित होगी। यहां पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।