राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा 21 सितंबर शनिवार को एनीमिया मुक्त भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपोल जोधपुर में 132 छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं का रक्त जांच परीक्षण कर हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप बताया गया। व साथ में चना व गुड़ के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य शाखा सेवा पटल प्रभारी सीताराम राठी ने बालिकाओं को एनीमिक रोग के बारे में जानकारी दी । तथा बताया कि अपना दैनिक जीवन में उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे एनीमिया रोग नहीं हो सके ।
शाखा के सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को एनीमिया के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही खान-पान की जानकारी देना है। 29 छात्राएं एनीमिक पाई गई । इन सभी छात्राओं को नियमित रूप से दवाई लेने की हिदायत दी गई। लैब टेक्नीशियन गौरव गुप्ता व इरफान ने रक्त जांच में सेवा दी। इस वर्ष में अब तक शाखा द्वारा 1112 बालिकाओं की जांच की गई है। इस अवसर पर परिषद के सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री सेवा पटेल प्रभारी सीताराम राठी व सदस्य महेश कुमार पुरोहित ने सेवाए दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने परिषद का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं ने रक्त जांच शिविर में सहयोग दिया।