सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
14 वर्षीय आयु वर्ग की छात्र/छात्रा की 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तरुण उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडित की ढाणी ओसियां में दिनांक 17/09/2024 से 23/09/2024 तक हुआ जिसमें जोधपुर ग्रामीण की टीम को उपविजेता का खिताब मिला, बोरुन्दा कस्बे के डाॅ राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र मनवीर चौधरी पुत्र हनुमान भंवरिया व्याख्याता ने जोधपुर ग्रामीण टीम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। मनवीर के उपविजेता बनकर लौटने पर विद्यालय परिवार, कस्बे वासियों एवं परिवारजनों ने खुशी जाहिर की है। विद्यालय के निदेशक बाबूलाल भाखर ने बताया कि मनवीर चौधरी ने राज्य स्तर पर उपविजेता बनकर राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है। उक्त विद्यार्थी को शा. शि.महिपाल खोजा ने प्रशिक्षित किया।
इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम चौधरी, महेंद्र भाखर, स्टाफ सदस्य दिनेश कुमार, सरोज चौधरी व भाजपा पीपाड़ देहात महामंत्री रामदेव भंवरिया, दुर्गाराम जांगिङ, नंदकिशोर टाक, सोहनलाल वैष्णव एवं परिजनों में बाबूलाल, धाराराम, डूंगरराम अध्यापक, जगदीश पशुधन निरीक्षक, कन्या देवी, लीला देवी, पांची देवी, सरोज, गेंदा, राजवीर, राज आर्यन, प्रतिभा व दिव्यांशी उपस्थित रहे।