Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, November 4, 2024, 10:51 pm

Monday, November 4, 2024, 10:51 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

ग्राम सेवा सहकारी समिति कि आमसभा हुई, 5 लाख 35 हजार का शुद्ध लाभ

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

ग्राम सेवा सहकारी समिति बोरुंदा की वार्षिक आमसभा बुधवार को आयोजित हुई जिसमें 31 मार्च 2024 के तहत 42 करोड़ 15 हजार का आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया जिसमें शुद्ध लाभ 5 लाख 35 का पेश किया।

आम सभा कि बैठक समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक विक्रमसिंह ने बताया कि इसमें गत आमसभा दिनांक 11 सितंबर 2023 की कार्यवाही की पुष्टि की गई, वर्ष 2023-24 की ऑडिट अनुपालना एवं ऑडिट रिपोर्ट के अ भाग की आपेक्ष पूर्ति का अनुमोदन किया गया, वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑडिट के लेखों का अनुमोदन के तहत संचित लाभ 95 लाख 88 हजार वर्ष का लाभ 30 लाख 12 हजार, शुद्ध लाभ 5 लाख 35 हजार सहित कुल 42 करोड़ 15 का आय व्यय प्रस्तुत किया गया।

समिति के वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट के तहत संचित लाभ 60 लाख 58 हजार शुद्ध लाभ 6 लाख 37 हजार व कुल 66 करोड़ के आय व्यय के अनुमानित प्रस्तुत किए, वर्ष 2023-24 में स्वीकृत बजट के तहत खर्चों की पुष्टि की गई, वर्ष 2024-25 के लेखों का ऑडिट करवाने हेतु निरीक्षक नियुक्त किया साथ ही अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की आज्ञा से मध्यकालीन ऋण एमटी लोन वितरण पर विस्तार चर्चा की गई व कीटनाशक दवाईयों का निस्तारण पर भी चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष प्रकाशचंद भंवरिया, सहायक अधिशासी अधिकारी ताराचंद भाटी, जितेंद्र भाखर ईएफको एरिया मैनेजर, जफर अली, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, भागीरथ सुथार कृषि ऋण अधिकारी, स.कृ.अ. प्रेम सिंह पंवार, पटवारी नैनाराम खोजा, पूर्व समिति अध्यक्ष धर्माराम, भरत भाटी, कृ.प. राजेंद्र इनानिया व अभिषेक वैष्णव, रामदयाल भाटी, हंसराज सोनी, पूर्व समिति अध्यक्ष बहादुरसिंह राठौड़, रामसिंह मेहरु, भीखसिंह मेड़तिया, गोविन्द मेघवाल, रामसिंह, अशोक बढ़ियासर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment