Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, November 2, 2024, 10:59 pm

Saturday, November 2, 2024, 10:59 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

विश्व पर्यटन दिवस पर दी थार हेरिटेज म्यूजियम अवलोकन के लिए खुला रहेगा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर ग्रामीण हाट रामगढ़ रोड स्थित दी थार हेरिटेज म्यूजियम आमजन व पर्यटकों के अवलोकन के लिए खुला रहेगा। इस अवसर पर भ्रमण के दौरान संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री संग्रहालय में संरक्षित लोक कलाओं एवं विरासत पर अपना व्याख्यान पेश करेंगे।

उल्लेखनीय है वर्ष 2006 में स्थापित दी थार हेरिटेज म्यूजियम में जैसलमेर क्षेत्र में पाई जाने वाली परंपरागत ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लोक कलाओं का अंगूठा संग्रह संरक्षित है। इस संग्रहालय में 5000 साल पुराने कुषाण कालीन सिक्के, जैसलमेर के अखे शाही सिक्के, रसोई के काम आने वाले पुराने बर्तन, लोहे के ताले, सुपारी काटने के सरौते, अफीम की छलनी, सैकड़ो वर्ष पुराने हिंदू मुस्लिम समुदाय की कसीदाकारी के वस्त्र, पशुधन से संबंधित श्रृंगार सामग्री, महाजनी बही-खाता पद्धति, संगीत के लोक वाद्य यंत्र, कठपुतलियां, घी भरने की चीपें इत्यादि का अनुपम खजाना प्रदर्शित है। संग्रहालय के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री ने विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को अवलोकन एवं चर्चा में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित किया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment