68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
शिक्षाविद बाबूलाल भाकर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलकूद भी महत्वपूर्ण है। खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अभिनंदन समारोह में यह बात कही। 68वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता जो तरुण स्कूल ओसियां में हुई जिसमें डॉ. राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा की 19 वर्षीय छात्र वर्ग उपविजेता रही। वालीबॉल टीम में सुनील प्रजापत, नवदीप पूनिया, शोएब मलिक, जय किशन, रविंद्र, राहुल, करण, लोकेंद्र सिंह, आकाश इन सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबॉल टीम जिला स्तर पर उपविजेता रहने पर शनिवार को संस्था सचिव बाबूलाल भाकर द्वारा इनको सम्मानित किया गया। समारोह में महेंद्र भाकर, दिनेश कुमार, नाथूदास, नीलम चौधरी, स्नेहलता शर्मा, छोटूराम इनाणिया, ओमप्रकाश, अक्षय वैष्णव, जयप्रकाश, दिलीप धोला, संपतलाल सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाए तथा अभिभावक उपस्थित रहे।