राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
यश सेवा भारती संस्थान के तत्वावधान में चलाए जा रहे अमृत काढ़ा कैंपेन के 31वें दिन अब तक लगभग 20 से 25 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया। काढ़ा मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया एवं वायरल बीमारियों के लिए प्रतिरक्षी तंत्र का काम करता है तथा बीमारियों से बचाता है। यह एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जिसे जोधपुर के उद्यानों, मंदिरों और संस्थानों स्कूलों में जाकर लोगों को पिलाया जा रहा है।
उम्मेद उद्यान में यह काढ़ा संस्था के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय कैलाश नारायणजी सिंघल की पुण्य स्मृति में वितरण किया गया।इसी घड़ी में आज अशोक उद्यान में लगभग 800 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। मेहरानगढ़ फोर्ट 150 लोगों तथा मटकी चौराहे पर एक महीने से प्रतिदिन 200 लोगों को पिलाया जा रहा है।
संस्थान से डॉक्टर ज्योति प्रताप के निर्देशन में यह कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि न्यूज़ चैनल के माध्यम से अभी डेंगू का प्रकोप के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है। इसलिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, लोगों को उन्होंने इससे बचने के लिए टिप्स दिए और बीमारियों से बचने के लिए इस अवेयरनेस कार्यक्रम में भाग लेंने का आह्वान किया, यह प्रतिदिन अशोक उद्यान में मटकी चौराहा बीजेएस व मेहरानगढ़ बालाजी मंदिर के पास यह कल सुबह 6 से 8:30 बजे तक निशुल्क उपलब्ध है।