Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, November 5, 2024, 12:14 am

Tuesday, November 5, 2024, 12:14 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

खुश दिलान ए जोधपुर की मासिक गोष्ठी सम्पन्न 

Share This Post

राजेश भैरवानी. जोधपुर

खुशदिलान ए जोधपुर की मासिक गोष्ठी होटल चन्द्रा इन के सभागार में काव्यमय प्रस्तुतियो के माहौल में सम्पन्न हुई ।
गोष्ठी में मंच पर किशन लाल गर्ग, कैलाशनाथ भंडारी, अध्यक्ष संदीप भांडावत, मेजबान डॉ. साजिद निसार, राजेश भैरवानी एवं शमीम मोहम्मद खां उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में छगनराज राव एवं दीपा राव को आमर्ड डीसूजा साहित्यक यायावर सम्मान 2024 गोवा में पुरष्कृत होने पर संस्था की ओर से सम्मानित किया । इसी तरह भारतीय संविधान को छंदबद्ध करने पर  नई दिल्ली में पुरस्कृत होने पर डॉ. तृप्ति गोस्वामी काव्यांशी एवं सीमा जोशी मूथा को संस्था की ओर से सम्मानित किया।

संस्था के सहसचिव कमल शर्मा ने बताया कि गोष्ठी में शमीम मोहम्मद खां, राजेश भैरवानी, डॉ. साजिद निसार, कमल शर्मा, एनडी निम्बावत, अशफ़ाक अहमद फौजदार, श्याम गुप्ता शांत, प्रदीप दवे, विजया बाली, ज्ञानेश्वरी दीक्षित, डॉ. तृप्ति गोस्वामी, वीना अचतानी, आशा पाराशर, रजनी अग्रवाल, रजा मोहमद खां, केएल गर्ग, छगनराज राव, दीपा राव, मृदुला श्रीवास्तव, अनिल अनवर, मदनदान चारण, एनके कोठारी, प्रभा वर्मा, विमल कांत वर्मा, जगदीशचंद्र चौधरी, राजेन्द्र शाह राजन, डॉ आरएस राठौड, एसके इदनानी और श्रीमती सविता इदनानी ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुतियो से श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया । मंच का सफल संचालन डॉ साजिद निसार ने शेरो – शायरी के अंदाज में किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment