सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बोरुंदा डिस्कॉम के क्षेत्राधिकार में सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बिल बकाया वाले 15 कनेक्शन विच्छेद किए गए।
डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा व कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा ने बताया कि 5 हजार से अधिक का विद्युत बिल बकाया होने पर संबंधित सीसीए द्वारा उन उपभोक्ताओं को सूचना दी गई। सूचना के बावजूद भी बिल जमा नहीं करवाने पर सितंबर माह के अंतिम दिन 5000 से अधिक की राशि बकाया होने व बिल जमा नहीं करवाने पर 15 कनेक्शन विच्छेद किए गए। वहीं विभाग ने 60 हजार की राजस्व वसूली भी की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बकाया राजस्व वसूली को लेकर सतर्क व सावधान नजर आए।