डीके पुरोहित. जोधपुर
संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में वानिकी सैटेलाइट प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित होने वाले 119 वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा प्रातः 11.05 बजे रॉयल रिसॉर्ट, जैसलमेर रोड, पाल जोधपुर में पहुंचकर प्रातः 11.05 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ब्लॉक लूणी की राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद और अपराह्न 1.15 से अपराह्न 3.15 बजे तक ब्लॉक धवा व केरू की राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। संसदीय कार्य मंत्री पटेल सायं 4 से 6 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा सायं 6.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।