Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:10 pm

Monday, December 9, 2024, 12:10 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

मरुधरा परिवार ने 108 कन्याओं का किया सामूहिक पूजन

Share This Post

राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत ने किया कन्याओं का पूजन

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय सरदारपुरा में 108 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया। आयोजन, पूजन और भोजन कराने के साथ श्रद्धा अनुसार कन्याओं को तोहफे दिए गए। कन्याओं के विकास के लिए राज्यसभा सदस्य गहलोत ने 20 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।
राजस्थान के सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थान के रूप में विभिन्न प्रकार सरोकार निभाने वाले मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान ने अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर के रोटरी चौराहे पर स्थित राजकीय बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा में नवरात्र के अवसर पर 108 कन्याओं का सामूहिक पूजन कर सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया गया।
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की कार्यवाहक सचिव सुमन परिहार ने बताया कि नवरात्र के दौरान कन्याओं के पूजन और भोजन कराने की परंपरा से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से राजकीय बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा की प्राचार्या सरोज जाखड़ के सहयोग से यह आयोजन संपन्न किया गया। राज्यसभा सदस्य और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत के सानिध्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा ने की। इस अवसर पर मरुधरा परिवार और स्कूल परिवार की शिक्षकों ने मिलकर राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत व अन्य अतिथियों के नेतृत्व में कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया और पूजन करने के पश्चात भोजन कराया गया तथा इस अवसर पर मरुधरा परिवार की ओर से श्रद्धा अनुसार कन्याओं को तोहफे भी दिए गए। इस कार्यक्रम में मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की कोषाध्यक्ष डिंपल गौड़, कार्यकारिणी सदस्य अनीता गहलोत, बिंदु श्रीवास्तव, पूनम गौड़, अर्चना गौड़, सुनंदा पुरोहित, देवयानी पंवार के अलावा मरुधरा परिवार के सदस्यो के अलावा सरदारपुरा गर्ल्स स्कूल की शिक्षकों की टीम भी मौजूद रहे।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की तथा विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ. अक्षय सुराणा ने मां दुर्गा का नवरात्रि पर विशेष भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यसभा राजेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए नवरात्र और नवरात्र में कन्या पूजन के चले आ रहे हैं विधि विधान और संस्कार के साथ-साथ इस पर्व को निष्ठा से मनाए जाने का उल्लेख किया तथा प्राचीन विद्यालय होने के नाते सरदारपुरा गर्ल्स स्कूल के लिए कन्याओं के विकास को ध्यान में रखते हुए 20 लाख रुपए के विकास कार्य की घोषणा करते हुए राज्यसभा सांसद कोटे से करने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा और संतोष कुमारी ने भी कन्याओं के पूजन कार्यक्रम पर महत्व डाला और मरुधरा लोक कला सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर सरोज जाखड़ ने भी संबोधित करते हुए इस तरह के आयोजन के लिए मरुधरा परिवार का आभार व्यक्त किया, तो वहीं अंत में कार्यवाहक सचिव सुमन परिवार ने धन्यवाद दिया।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment