शिव वर्मा. जोधपुर
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक निर्णय की प्रक्रिया और पद्धति है। रविवार को शेखावत ने ईएचसीसी अस्पताल पहुंचे और रतन कंवर की कुशलक्षेम पूछी। चिकित्सकों से रतन कंवर के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। यहां मीडिया से बातचीत में भाजपा कोर कमेटी के संबंध में पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सबने बैठकर आने वाले उप चुनावों, हरियाणा में हाल में संपन्न चुनावों के संबंध में चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। राजस्थान में और अधिक बेहतर काम कैसे कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा की।
