राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जैसलमेर-जोधपुर रोड रेलखंड के जोधपुर मंडल के मारवाड़ मथानिया स्टेशन के अतिरिक्त लूप लाईन को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से बदलने के साथ ही इस खंड पर आधुनिक सिंगनलिंग प्रणाली स्थापित कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मारवाड़ मथानिया (लूप लाइन) स्टेशन को नई सिग्नल प्रणाली का कुशलतापूर्वक कलर लाइट सिगनल प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और आधुनिक सिग्नल प्रणाली से बदल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कलर लाइट सिग्नल वाली इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से ट्रेनों के सुरक्षित और कुशल संचालन में मदद मिलेगी। इस प्रणाली के साथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं से ट्रेनों को एक साथ आने और भेजे जाने की सुविधा के चालू होने से स्टेशन पर ट्रेन क्रॉसिंग समय में सुधार होगा एवं ट्रेनों के समय पालन में भी बढ़ोतरी होगी, इसके अलावा नई एवं आधुनिक ब्लॉक प्रणाली के लागू हो जाने से अब लोको पायलटों को अवांछित तनाव से भी छुटकारा मिलेगा, इससे संरक्षा में भी बढावा मिलेगा तथा ट्रेनों के सुरक्षित और कुशल संचालन में सहायता मिलेगी।
इस दौरान सीएओ/सी/एनडब्ल्यूआर मुरारीलाल मीणा, सीपीएम/गतिशक्ति जोधपुर अशोक कुमार धाकड़, वरिष्ठ मंडल सिग्नल/ दूरसंचार इंजीनियर अनुपम कुमार, उप मुख्य सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर दीपक चौधरी, डिप्टी जीएसयू प्रवेंद्र सिंह, सहायक परिचालन प्रबंधक बी एस वर्मा सहित मंडल के अधिकारीकरण मौजूद थे।
क्या होती हैं लूप लाइन
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रेलवे में ट्रेनों के संचालन के लिए अलग-अलग लाइनें इस्तेमाल होती हैं, जिसमें लूप लाइन का भी अधिक महत्व है। इस लाइन को किसी रेलवे स्टेशन के पास बनाया जाता है, जिससे वहां से गुजरने वाली ट्रेन को हॉल्ट मिल सके। इस लाइन का इस्तेमाल ट्रेन को खड़ा करने के लिए किया जाता है।