रेंज स्तरीय गठित विशेष टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
श्रीगंगानगर से पैरोल से फरार एवं फलोदी के हिस्ट्रीशीटर को दबोचा गया है। महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त में जिला गंगानगर के प्रकरण में वांछित एवं पेरोल से फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी शिवलाल पुत्र रतनाराम जाति विश्नोई निवासी खारा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को दबोचने में सफलता हासिल की है।
आरोपी 0029 गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके द्वारा 0029 गैंग के लिए कई युवा सदस्यों को तैयार किया जाता था।
अपराधी के विरुद्ध आगजनी, जानलेवा हमला, राजकार्य बाधा, फायरिंग, सरकारी सम्पति को नुकसान करने, गैंगवार, जेल से मुल्जिम फरार करवाने के प्रकरण तथा मादक पदार्थाें की तस्करी के कुल 12 प्रकरण दर्ज है। पुलिस थाना देचू क्षेत्र में वर्ष 2021 की गैंगवारों के कई प्रकरणों में लिप्त रहा है हिस्ट्रीशीटर शिवलाल। अपराधी की जिला फलोदी जेल से मुल्जिमों को भगाने के प्रकरण में भी सक्रिय भूमिका रही है। महानिरीक्षक पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर की आपराधिक प्रवृति को देखते हुए दस्तयाबी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम में जिला फलोदी के डीएसटी के प्रदीप कुमार हैड कानि और साईक्लोनर टीम के सदस्यों को किया गया था सम्मिलित।
पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी जिला गंगानगर में आरोपी शिवलाल कुल 2 क्विंटल 75 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त के प्रकरण में सूरतगढ सिटी की जेल में जेसी में था। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी शिवलाल को 20 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था। दिनांक 27 अप्रैल 2024 को जेल पर पुनः पेश होना था, मगर जेल पर पेश नहीं होकर फरार हो गया। हिस्ट्रीशीटर द्वारा पैरोल से फरारी का समय अहमदाबाद, पुणे एवं बीकानेर के क्षेत्रों में काटा गया। गठित टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर की दस्तयाबी हेतु अहमदाबाद, बीकानेर, फलोदी के आस-पास के क्षेत्रों में काफी समय से कर रहे थे आसूचना संकलन का काम। फरारी के दौरान दिनांक 14 अगस्त को गंगानगर से वापिस आते समय महाजन, बीकानेर के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। आरोपी ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर में प्राथमिक उपचार करवाया। हिस्ट्रीशीटर द्वारा गुजरात अहमदाबाद एवं जोधपुर में अपना ईलाज करवाया गया। ईलाज के दौरान फरारी जैसलमेर व बीकानेर क्षेत्र में मिलने वालों तथा रिश्तेदारों के टयूबबैलों पर काटी।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की एसबी. क्रिमीनल मिस. अपील संख्या 339/2024 सरकार बनाम शिवलाल में सूरतगढ कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसमें आरोपी शिवलाल को दस्तयाब कर पेश करने के आदेश दिये गये थे।
गठित विशेष टीम के सदस्य प्रदीप हैड कानि की आसूचना पर दिनांक 16 अक्टूबर को जोधपुर चैकअप कराने की आसूचना पर साईक्लोनर टीम के प्रमीत चौहान सहप्रभारी उनि, महेन्द्र कुमार हैडकानि एवं अशोक कुमार कानि द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गठित विशेष टीम में कन्हैयालाल एवं प्रमीत चौहान उप निरीक्षक पुलिस, महेन्द्र कुमार हैड कानि, अशोक कुमार कानि. एवं प्रदीप कुमार हैड कानि. डीएसटी फलोदी एवं भगवानराम कानि ने सम्पूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया। मुख्य भूमिका प्रदीप कुमार हैड कानि. की रही। महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज विकास कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।