सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रूपये की राशि नामिति नवरत्न पुत्र कलाराम हरिजन निवासी बोरुंदा को आवंटित की गई। गौरतलब है कि प्रवीण पुत्र नौरतन हरिजन की 16 जुलाई 2024 को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। बैंक द्वारा पूर्व ही सामाजिक सुरक्षा कैंप के दौरान खाता धारक का पीएमजेजेबीवाई के अंतर्गत बीमा किया गया था। तत्पश्चात नामिति को इस संबंध में जानकारी देकर दावा फार्म भरवा कर प्रबंधक अविनाश कुमावत ने इस योजना के अंतर्गत दावा किया। जिसकी दावा राशि दो लाख रूपये नोरतन को आवंटित की गई। प्रबंधक अविनाश कुमावत ने सभी खाता धारकों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारियां व इनके फायदों के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक इन योजनाओं में नामांकन करवाने की बात कही। इस दौरान प्रबंधक अविनाश कुमावत, उप प्रबंधक सम्पत चौधरी, उप प्रबंधक धीरेन्द्र पाल सिंगारिया, मुख्य खजांची नरेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक पप्पाराम लोटिया तथा मडाराम उपस्थित रहे।