Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:34 am

Saturday, December 7, 2024, 7:34 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

विश्व गायत्री परिवार का दो दिवसीय कार्यक्रम कल से

Share This Post

विविध आयोजन होंगे

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उप जोन जोधपुर के तत्वावधान में दिव्य ज्योति कलश यात्रा सहित दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दूषित एवं विषाक्त वातावरण का परिमार्जन करके विशुद्ध आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण एवं कुटुता तथा को वैमनष्यता को समाप्त करने आत्मीयता एवं प्यार और सहकार भरे वातावरण को सृजित करने के उद्देश्य को लेकर बुधवार शाम करीब 4:15 बजे बस स्टैंड पर दिव्य ज्योति कलश यात्रा प्रवेश होगी।

ये होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम 

कस्बे के बस स्टैंड पर दिव्य ज्योति कलश यात्रा का स्वागत बुधवार 4:15 बजे, बुधवार को राजपूत सभा भवन में दीपदान महायज्ञ एवं प्रवचन सांय 6:15 बजे होगा। दूसरे दिन गुरुवार को 7 नवंबर रूप सुकून गौशाला में सुबह 7:00 से 9:00 तक दिव्य ज्योति कलश महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके पश्चात करीब 9:15 बजे रूप सुकून गौशाला से विशाल देवी ज्योति कलश शोभायात्रा निकलेगी।

इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर जोधपुर टीम द्वारा मंगलवार को पूर्व तैयारियां की गई। इस दौरान इंजि. नेमाराम परिहार उपजोन संयोजक जोधपुर, जसवीर सिंह व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ जोधपुर, सोहनलाल पटेल संयोजक जोधपुर जिला ग्रामीण, चम्पालाल शर्मा तहसील संयोजक पीपाड़ शहर, ढगलचन्द्र आर्य उप तहसील संयोजक, डूंगरराम चौधरी कार्यकर्ता, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, छैलसिंह मेड़तिया, बहादुरसिंह राठौड़, रिखबचंद कोठारी, अमित जैन, मनीष जोशी, कुलदीप आर्य, गणेश दाधीच, भंवरी देवी, सुखी, कैलासी बाई शर्मा, कमला देवी प्रजापत व अन्य लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment