Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:30 am

Saturday, December 7, 2024, 8:30 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

रेलवे पेंशन भोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेशन भोगी कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में दिनांक 5 नवंबर को नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 की शुरुआत की गई। इसके तहत रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का इस तकनीक द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाये बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।

नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 द्वारा 800 शहरों में यह सुविधा दी जायेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 50 हजार से अधिक पेंशनभोगी स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से अपनी पेंशन का भुगतान प्राप्त करते हैं। यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों एवं इसके क्षेत्राधिकार में स्थित बैंकों की शाखाओं में भी चलाया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिक पांडे, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पीके सिंह, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (सामान्य) स्वाति चुलेट, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की उपमहाप्रबन्धक कविता गर्ग, पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम अशोक कुमार एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment