सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन धर कर भर‘‘ के तहत कार्यवाही की गई। ऑपरेशन के तहत लम्बे समय से फरार वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना बोरून्दा टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर कार्यवाही की।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान ऑपरेशन ‘‘धर कर भर‘‘ के तहत पुलिस थाना बोरून्दा टीम ने चार साल से फरार अभियुक्त नेमाराम जाट पुत्र मोहनराम जाति जाट (भाखर) उम्र 43 साल निवासी भाखरों की ढाणी, बोरून्दा, पुलिस थाना बोरून्दा, जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
पुलिस थाना बोरून्दा अन्तर्गत चार साल पूर्व बोरून्दा निवासी पूर्व संरपच चण्डीदान पुत्र तेजदान जाति चारण द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार परिवादी का पुन्दलु चौराहा बोरून्दा रोड पर कब्जासुदा व पट्टासुदा प्लॉट आया हुआ है। अभियुक्त नेमाराम परिवादी के कृषि कार्यो में सहयोग करता एवं विश्वास पात्र व्यक्ति रहा था। मुस्तगिस के कृषि उपकरणों की रिपेयरिंग करवाने हेतु लम्बे समय से सम्पर्क में होने की वजह से परिवादी द्वारा वादग्रस्त प्लॉट का दिनांक 22.05.2012 को आम मुख्तारनामा नेमाराम पुत्र मोहन राम के पक्ष में निष्पादित किया, फिर परिवादी ने अपनी पुत्री के नाम आम मुख्तारनामा निष्पादित कर दिया था। जिसकी जानकारी नेमाराम को थी। कस्बा बोरून्दा में स्थित प्लॉटों के बेचान की शक्ति नेमाराम के पास नही होने के बावजूद भी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नारायणराम के नाम बेचान (रजिस्ट्री) निष्पादित कर दी। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 37 दिनांक 14.03.2021 जुर्म धारा 420, 467, 468, 471 406 भा.द.सं. पुलिस थाना बोरून्दा, जिला जोधपुर ग्रामीण में दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि स्थाई वारन्टी, पीओ, मफरूर, गिरफ्तारी वारंटी व प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘धर कर भर‘‘ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह लखावत के सुपरविजन में एवं पदमदान, वृताधिकारी वृत, बिलाड़ा के नेतृत्व में थानाधिकारी, पुलिस थाना बोरून्दा राजूराम विश्नोई उनि मय थाना पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना बोरून्दा के प्रकरण संख्या 37 दिनांक 14.03.2021 जुर्म धारा 420, 467, 468, 471 406 भा.द.सं. पुलिस थाना बोरून्दा, जिला जोधपुर ग्रामीण में पिछले चार साल से फरार चल रहे अभियुक्त नेमाराम पुत्र मोहनराम जाति जाट (भाखर) उम्र 43 साल निवासी भाखरों की ढाणी, बोरून्दा, पुलिस थाना बोरून्दा, जिला जोधपुर ग्रामीण को बोरून्दा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी, पुलिस थाना बोरून्दा राजूराम विश्नोई उनि, हैड कानि. रामनिवास, कानि. बद्रीनारायण, कानि. सुभाष विश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।