साप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 2 दिन होगी संचालित
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु लाल कुआं-राजकोट-लाल कुआं स्पेशल रेलसेवा के फेरों की अविध में विस्तार किया जा रहा हैं। अब यह रेलसेवा सप्ताह में 01 दिन के स्थान पर 02 दिन संचालित होगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 05045, लाल कुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा अब लाल कुआं से दिनांक 06.11.24 व 01.12.24 तक लालकुआं से प्रत्येक रविवार व बुधवार को राजकोट के लिए संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05046, राजकोट- लाल कुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा अब राजकोट से दिनांक 07.11.24 व 02.12.24 तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को लालकुआं के लिए संचालित होगी।