Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 1:06 pm

Monday, December 9, 2024, 1:06 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

संशोधित : लीलण एक्सप्रेस कल आंशिक रद्द,तीन अन्य रेल सेवाओं का संचालन भी प्रभावित

Share This Post

-जयपुर मंडल पर स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
-शालीमार और रानीखेत एक्सप्रेस जयपुर की जगह बदले मार्ग से चलेगी 

राखी पुरोहित. जोधपुर

जयपुर मंडल के बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेल खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रविवार को जोधपुर से जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके तहत जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट फुलेरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 12467/12468,जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट रविवार को आवागमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन जैसलमेर से फुलेरा स्टेशनों के मध्य ही होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो रविवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। डीआरएम ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो रविवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

चालीस मिनट रेगुलेट रहेगी रणथंबोर सुपरफास्ट

ट्रेन 12465, इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर सुपरफास्ट जो रविवार को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर और धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment