कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
अतिवृष्टि के दौरान सोनार दुर्ग की दीवार गिरने के बाद प्रशासन ने आस-पास का कुछ हिस्सा घेर कर सुरक्षित कर दिया था, ताकि हादसा ना हो। इससे मार्ग संकरा हो गया है। अब इस संकरे रास्ते पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इन दिनों जैसलमेर में देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। पूरे शहर में रौनक है। चारों तरफ भीड़-भड़ाका होने की वजह से यातायात का दबाव चौतरफा बढ़ गया है। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों के चलने के लिए जगह कम ही बची है। इस वजह से कई बार जाम लग जाता है और वाहन रैंग रैंग कर चलते हैं।