Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:29 am

Saturday, December 7, 2024, 8:29 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

कुडी सेक्टर 2 के सरकारी स्कूल में 2.50 लाख से निर्मित शौचालय का किया लोकार्पण

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में भामाशाह श्रीकांता रामावत द्वारा 2.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ एवं शौच मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जो सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन का कारण बना है। हम सभी नागरिकों का कर्त्तव्य है कि अपने परिवेश एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें।

पटेल ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा भामाशाहों ने हमारी बेटियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देकर शौचालय का निर्माण करवाया। क्षेत्रवासी इनसे प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र के विद्यालय को भी विकसित बनाएं। उन्होंने कहा विद्यालय प्रशासन को अभिभावकों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय करके जनसहयोग के माध्यम से विद्यालय में अवसंरचना विकास संबंधी कार्य करवाएं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा विद्यालय भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र करवाया जाएगा। साथ ही नगरपालिका कुड़ी भगतासनी द्वारा विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से हॉल का निर्माण भी करवाया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में कुड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष चन्द्रलाल खावा, प्रवीण दुग्गड, श्रीकांता रामावत, राजेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्या ममता कंवर सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment