शिव वर्मा. जोधपुर
भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों के अनुपालन में जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बैठक कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के आवेदन प्राप्त किए गए।
विशेष अभियान के दौरान निर्वाचन विभाग से निरक्षण के लिए आए अधिकारी श्रीमती मंजू रानी और श्रीमती शिखा सोनी के द्वारा जोधपुर, सरदारपुरा, ओसियां और शेरगढ़ विधानसभा के बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा जेंडर गैप और इलेक्टोरल पॉपुलेशन गैप कम करने तथा भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग के कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जवाहर चौधरी के द्वारा भी जोधपुर, सूरसागर और लूणी विधानसभा क्षेत्रों के 20 बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को जेंडर गैप और इलेक्टोरल पॉपुलेशन गैप कम करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए बूथ लेवल अधिकारियों को नोटिस जारी कर अनुपस्थित का कारण पूछा गया।