Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:03 am

Saturday, December 7, 2024, 8:03 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर के नवरतनमल डागा अध्यक्ष बने

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर की आम सभा का आयोजन पावटा स्थित संघ के अतिथि भवन में किया गया। इसमें संघ के अनेक श्रावक श्राविका एवं युवा साथियों ने भाग लिया । मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि संघ अध्यक्ष सुभाष गुन्देचा ने गत 3 वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ में हुए विकास की झलकियां प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत की । आम सभा में उपस्थित सभी संघ सदस्यों ने श्रावक संघ अध्यक्ष सुभाष गुन्देचा,श्राविका संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंघवी, युवक परिषद के अध्यक्ष गजेन्द्र चौपड़ा एवं उनके सभी साथी पदाधिकारीगण की गत 3 वर्षों में संघ सेवा एवं संघ उन्नयन के कार्यों में अहम भूमिका की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आमसभा में उपस्थित जोधपुर संघ के परामर्शदाता मंडल के सदस्य न्यायाधिपति प्रकाश टाटिया, ज्ञानेंद्र बाफना, धनपत सेठिया, प्रसन्नचंद बाफना, सुशीला बोहरा के द्वारा परामर्शदाता मंडल की ओर से चयनित आगामी कार्यकाल के लिए जोधपुर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के अध्यक्ष के रूप में नवरतनमल डागा का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे आमसभा में उपस्थित सभी श्रावक-श्राविकाओं ने हर्ष हर्ष जय जय के साथ अनुमोदन किया । आम सभा में उपस्थित सभी संघ सदस्यों ने नव मनोनीत अध्यक्ष नवरतन डागा का माला द्वारा स्वागत करते हुए ढ़ेर सारी बधाइयां दी । आम सभा में उपस्थित सुभाष गुन्देचा को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने, सुमन सिंघवी को श्राविका मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने, गजेन्द्र चौपड़ा को युवक परिषद का राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोनीत होने की जोधपुर संघ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं नव मनोनीत अध्यक्ष ने सभी संघ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सदैव संघ सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया तत्पश्चात सामायिक स्वाध्याय भवन पावटा में विराजित आचार्य प्रवर श्रद्धेय हीराचंद्र महाराज, आचार्य महेंद्र मुनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment