राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
गुरु नानकदेव साहिब के प्रकाश पर्व पर शहीद हेमू कालानी सर्किल के पास स्थित सिन्धी गुरु संगत दरबार में सोमवार से आयोजन शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर शाम को सुखमणि पाठ साहिब का सामूहिक पाठ होगा। भगत राम भला के सान्निध्य में कीर्तन, सत्संग किया जाएगा। दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी व भरत आवतानी ने कहा कि गुरु नानक देव साहिब का प्रकाशोत्सव 13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक श्रद्धा, भक्ति, उमंग के साथ मनाया जाएगा।