रेंज स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत जिला विशेष टीम की कार्रवाई
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
रेंज स्तर पर चलाये जा रहे ˝अभियान ऑपरेशन भौकाल˝ के तहत जिला विशेष टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 साल से फरार अवैध अफीम सप्लायर व इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि रेंज स्तर पर वान्छित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन ˝भौकाल˝ के तहत पुलिस थाना बोरून्दा के प्रकरण संख्या 49/2017 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में 8 साल से फरार 35 हजार का इनामी अभियुक्त कालूनाथ पुत्र गोटूनाथ निवासी ईटावा पुलिस थाना कोटड़ी जिला शाहपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि पुलिस थाना बोरून्दा के अन्तर्गत दिनांक 26.04.2017 को अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बोरुन्दा द्वारा 8 किलो 940 ग्राम अफीम का दूध मय मुल्जिमान के बरामद कर मुकदमा नम्बर 49/2017 धारा 8/18, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना के बाद फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज द्वारा 35000 रू. का इनाम जारी किया जाकर सम्बधित थानाधिकारी एवं वृताधिकारी व जिला विशेष टीम को वांछित इनामी अभियुक्त कालूनाथ पुत्र गोटूनाथ को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें गठित टीम द्वारा स्थाई वांरटी, पीओ, मफरूर, गिरफ्तारी वांरटी, व प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष ˝अभियान भौकाल˝ के तहत कार्यवाही की गई। जिला विशेष टीम के प्रभारी करणीदान उपनिरीक्षक एवं भवानी चौधरी हैडकानि. के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के कानि. पप्पूराम की आसूचना पर एनडीपीएस के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे 35000 के इनामी अपराधी कालूनाथ पुत्र गोटूनाथ निवासी इटावा पुलिस थाना कोटड़ी जिला शाहपुरा को 1300 किलोमीटर तक लगातार 48 घटें तक पीछा कर जिला धुले महाराष्ट्र से दस्तयाब किया। इनामी मुल्जिम पिछले 8 साल से असम, गोवा, पश्चिम बंगाल, नागपुर व उड़ीसा विभिन्न शहरों में नाम व पहचान व अपना हुलिया और सिम बदल कर कभी होटल पर काम करके तो कभी ट्रक ड्राईविंग कर फरारी काट रहा है। पुलिस टीम द्वारा कई बार इसके घर पर दबिश दी लेकिन इनका घर दुर्गम पहाड़ी इलाके में होने के कारण इनको पहले ही पुलिस की भनक लग जाती थी और घर से भाग जाता था। जिला विशेष टीम के पप्पुराम को सूचना मिली कि ईनामी मुल्जिम कालूनाथ चितौड़गढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र होते हुए बैंगलोर जाने की फिराक में है फोन व सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता है। टीम द्वारा मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के हाईवे होटलों ढाबों को चेक करते हुए लगातार पिछा कर धुले महाराष्ट्र से तकनीकी स्त्रोतों व आसूचना के आधार पर दस्तयाब कर पुलिस थाना बोरुन्दा को सुपुर्द किया।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान उ.नि., हैडकानि. श्रवणकुमार, चिमनाराम, भवानी चौधरी, विरेन्द्र खदाव, कानि. मोहनराम, सुरेश डूडी, पप्पूराम, (विशेष भुमिका) हरसुखराम, मदनलाल मीणा व श्रवणसिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।