राखी पुरोहित. जोधपुर
सिंधी समाज के दानवीर, भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, हीरु, किशोर कलवानी हमेशा समय-समय पर अपनी सेवाओं में अग्रसर रहते हैं। इसी क्रम में उन्होने आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए एक कदम और आगे बढ़ाया है। सन्त नामदेव ट्रस्ट पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की देखरेख में स्व.भगवान होतचंदानी व भगवान एवं कलवानी, लीलादेवी भगवानदास आवतानी की याद में ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबलें व ऊनी वस्त्र करेंगे भेंट
स्मृति में जरूरतमंदों को सवा तीन सौ कंबलें और ऊनी वस्त्र भेंट कर सेवा आज से आरम्भ की गई। शिविर संयोजक भरत आवतानी ने बताया है कि इस बार सेवा का विस्तार करते हुए कंबल जोधपुर के साथ-साथ इन्दोर में भी दिए जाएंगे। वहीं शहर में कंबल वितरण में सेवा देने वालो को टीम के साथ सेवादारो द्वारा डोर टू डोर पहुंचाई जा रही है। भामाशाहों ने कहा कि पूर्वजों के बताए रास्तों पर चलकर मानव सेवा के कार्य को ही ज्यादा महत्व देते हैं। समाजसेवी लक्षमण खेतानी, राम तोलानी, महेश खेतानी सहित कई लोगों ने भामाशाहो का आभार प्रकट कर कहा कि,आज हर कोई अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति में दिन रात व्यस्त है । ऐसे में समाजसेवा के लिये आर्थिक सहयोग करने वाले व्यक्ति धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने कंपकपाती ठंढ में जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए पीताम्बर होतचंदानी, हिरु, कलवानी की सराहना की।