शिव वर्मा. जोधपुर
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागा के दोनों अध्यापको शम्भूसिंह मेड़तिया व बेबि नन्दा के निलंबन से पिछले 12 दिन से बच्चों ने विद्यालय का बहिष्कार कर रखा जो आज बेबिनन्दा के निलंबन आदेश पर न्यायालय के स्थगन करने पर आज पुनः बेबीनंदा के कार्यग्रहण पर बच्चों का बहिष्कार ख़त्म हुआ। दुःखद बिंदु यह रहा कि इस बीच कोई भी सक्षम अधिकारी बच्चों को समझाने नहीं आया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गीता भील ने कहा कि आज बच्चों को न्याय मिला व विद्यालय में आज ख़ुशी की लहर फैली व न्यायालय का आभार जताया।