Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:57 pm

Monday, December 9, 2024, 12:57 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सरकारी नौकरी की बजाय नियोक्ता बनें : मयंक श्रीवास्तव

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

राष्ट्रीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के युवाओं से आवहन किया है की वे सरकारी नौकरी के बजाय नियोक्ता बनें। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में उन्होने 200 बेरोजगार कायस्थ युवाओ को नियोक्ता बनाया है ओर उनका लक्ष्य 2000 बेरोजगारों को नियोक्ता बनाने का है।

उन्होंने अपने जोधपुर प्रवास पर कायस्थ युवाओं से कहा कि इसी उदेश्य को लेकर 21व 22 दिसंबर को कानपुर में विशाल राष्ट्रीय कायस्थ महासंगम का आयोजन रखा गया है, जिसमे कायस्थ समाज के युवाओं को नियोक्ता बनाने के लिए सरकारी प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि 2 दिवसीय इस कायस्थ समागम में 127 देशों के कायस्थ उद्योगपति भाग लेंगे। साथ ही 224 एंनआरआई भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में कायस्थ युवाओं को उद्योग से जोड़ा जायेगा। इसके लिए केम्प के आयोजन होंगे। इच्छुक लोग जो उद्योग लगाना चाहते हैं, उनका पंजीयन कर भारत सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न बैंकों से बिना गारंटी के साथ 5 करोड़ तक की राशि का लोन भी उपलब्ध करवाया जायेगा। साथ ही डीआरडीओ के स्टॉल सहिंत अन्य कार्यो के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसलिए जोधपुर के कायस्थ युवा इस महासम्मेलन मे भाग लेकर इसका लाभ उठाये। प्रारम्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव के जोधपुर आगमन पर अनिल माथुर कोलरी, नन्दलाल माथुर, कमलेश माथुर, सीपी माथुर, केके माथुर, ऋषि माथुर, हरीप्रसाद नाग, किशोर माथुर, एलएन भटनागर, अनिल अनवर, अरुण माथुर, दीपेश भटनागर, किशन माथुर, भानु प्रकाश नेपालिया आदि ने श्रीवास्तव का माला व साफा पहना कर स्वागत किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव के साथ रास्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश माथुर और अरुण माथुर का भी स्वागत किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment