-अस्पताल की आउटडोर अवधि में बनेंगे लाइफ सर्टिफिकेट
राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे पेंशनर्स की सुविधा हेतु जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में सोमवार को बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप आयोजित किया जाएगा। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस आर बुनकर ने बताया कि जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार कि रेलवे पेंशनर्स की सुविधा को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी समयावधि में सुबह साढ़े नौ से डेढ़ बजे तक लगने वाले शिविर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए अस्पताल में अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी के अनुसार पेंशनभोगियों की परेशानियों को कम करने के लिए जोधपुर मंडल पर मेगा डिजिटल लाइफ कैंपेन 3.0 चलाया जा रहा है जिससे पेंशनभोगी आसानी से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेंशनभोगियों को पेंशन की निरंतरता के लिए प्रतिवर्ष 1 से 30 नवंबर तक बैंक में जीवित प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होता है।
रेलवे अस्पताल में सोमवार को आउटडोर अवधि में पेंशनर्स आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड,बैंक खाता पासबुक और पीपीओ की कॉपी जमा कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। इसके साथ ही पेंशनर्स को ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं बनाने के लिए मोबाइल एप के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी ताकि वह घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकें।