Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:18 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भूखंड आवंटन मामले में पत्रकारों को जल्द खुशखबरी मिलेगी : मुख्यमंत्री शर्मा

Share This Post

जोधपुर प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर दौरे के दौरान जोधपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और वर्षों से लंबित पत्रकार भूखंड आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करवाने की मांग की। जोधपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय अस्थाना, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश भंसाली ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2013 में जोधपुर के पत्रकारों के लिए राज्य सरकार की ओर से मोगड़ा में आवासीय योजना लॉन्च की गई थी। उस समय 200 सफल आवेदकों की लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आचार संहिता लग गई थी।

जोधपुर प्रेस क्लब के प्रयासों से वर्ष 2023 में एक बार फिर आवासीय योजना के लिए नए सिरे से लॉटरी निकालकर 287 पत्रकारों को भूखंड संख्या आवंटित कर दी गई। लेकिन इसके बाद आचार संहिता लगने के कारण आवंटन पत्र देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। चूंकि अब यह प्रकरण मंत्रिमंडलीय उपसमिति में विचाराधीन है। ऐसे में प्रेस क्लब ने उपसमिति में इसे शीघ्र निस्तारित करने के आदेश प्रदान कर जोधपुर के पत्रकारों को राहत प्रदान करने के साथ ही इस योजना में वंचित रहे पात्र आवेदकों के लिए योजना का विस्तार कर भूखंड की संख्या बढ़ाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार पत्रकार और मीडिया हितैषी है। जोधपुर के पत्रकारों को जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी। इसके साथ ही जोधपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय को अन्य विषयों की तरह स्कूल व कॉलेज शिक्षा में लागू करने एवं स्लैट के एग्जाम में भी इस विषय को शामिल करने की मांग की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]