शिव वर्मा. जोधपुर
जबरनाथ महादेव प्रांगण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। श्री पुष्टिकर श्री पुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय की छात्राओं के खेलकूद प्रतियोगिताओं की कड़ी में अंतर्महाविध्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जबरनाथ महादेव प्रांगण में हुआ । प्राचार्य प्रो. के. के. व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविध्यालय के विभिन्न संकायों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया । डॉ. आनंद राज पुरोहित (वरिष्ठ पशु चिकित्सक) ने अपने पिताश्री एवं पूर्व प्राचार्य स्व. प्रो. जी. आर. पुरोहित की स्मृति में विजेता टीम को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा छात्राओं के अल्पाहार की व्यवस्था की । मीनाक्षी- डॉ. बी. के. जोशीजी ने स्व. सुरेश-वीरेन्द्र की स्मृति में प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी को 1000 रुपए एवं श्रेष्ठ गेंदबाज, श्रेष्ठ बल्लेबाज व श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण को 500 रुपए प्रदान किए । खेल प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. हरीशचन्द्र व्यास ने बताया कि विजेता टीम को प्राचार्य के. के. व्यास जी ने अपने पिता स्व. श्री हरीशचन्द्र व्यास की स्मृति में 2000 रुपए तथा उपविजेता टीम को अपनी भाभीजी स्व. श्रीमती दुर्गा व्यास की स्मृति में 1000 रुपए प्रदान किए । श्री विशाल व्यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग रंगो के टी-शर्ट का प्रबंध करवाया ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री शांतिप्रसाद हर्ष (काका) एवं संस्थान सचिव श्री ओमप्रकाश लोहरा तथा मुख्य अतिथि डॉ. आनंदराज पुरोहित थे । क्रिकेट प्रतियोगिता में सरोजिनी नायडू टीम विजेता रही, इसकी कप्तान सुश्री सुमन डारा थी । कल्पना चावला टीम उपविजेता रही, इसकी कप्तान सुश्री विमला थी । श्री लोहरा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया, मैं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । श्री काका ने मुख्य अतिथि श्री आनंदराज पुरोहित, मीनाक्षी- डॉ. बी. के. जोशीजी व प्राचार्य के. के. व्यास जी के द्वारा प्रतियोगिता में दिये गए आर्थिक सहयोग की सराहना की । प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी सुश्री प्रमिला को 1000 रुपए, श्रेष्ठ गेंदबाज सुश्री देवी, श्रेष्ठ बल्लेबाज सुश्री सुमन व श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण सुश्री सोहनी को 500-500 रुपए नगद पुरस्कार दिये गए । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इस्माइल अली व डॉ. माधव देव बोहरा ने निभाई । प्रतियोगिता का संचालन डॉ. राजा पुरोहित, डॉ. राजेश बोहरा एवं डॉ. ममता पँवार ने किया ।
