Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:42 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

11 माह से फरार अवैघ डोडा पोस्त तस्कर सुरेश गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

11 माह से फरार अवैघ डोडा पोस्त तस्कर सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेन्द्रसिह यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यावाही करने के जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारीगणों को निर्देश प्रदान किये गये, जिसपर दाउद खान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय स्टाफ द्वारा प्रकरण संख्या 7 दिनांक 21.09.2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कापरड़ा में वांछित 5000 अभियुक्त सुरेश पुत्र पुनाराम विश्नोई निवासी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 21.09.2022 को पुलिस का पीछा होने से डोडा पोस्त से भरी पीकअप गाडी गांव रावर में छोडकर तस्कर मौका से फरार हो गये थे उक्त बोलेरो पीकअप गाडी से 282.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया था जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भिजवाया जा चुका है। मुलजिम सुरेश बाद घटना करीब 11 माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफतारी/दस्तयाबी पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

जिस पर पुलिस थाना कापरड़ा में अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान व वृताधिकारी वृत बिलाडा श्री राजवीरसिंह के सुपरविजन मे श्री दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय स्टाफ द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर मुलजिमानों के घर आने की प्रबल संभावना होने से वांछित मुलजिमानों की तलाश के दौरान प्रकरण संख्या 7 दिनांक 21.09.2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कापरड़ा में वांछित अभियुक्त सुरेश पुत्र पुनाराम विश्नोई निवासी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त से अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

थाना टीम 

उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले दाउद खान थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, कानिस्टेबल संजयसिंह, भागीरथ विश्नोई, दिनेश कुमार, धमेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश, आजाद साखी को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment