प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, बीजक पाठ, पौधरोपण, शीतल पेयजल वितरण, अनावरण, सत्संग, संध्याआरती व महाप्रसादी का होगा आयोजन
पंकज जांगिड़. जोधपुर
सतगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव के पावन पर्व पर सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मंडल की ओर से ज्येष्ठ पूर्णिमा 11 जून, बुधवार को झालामण्ड, नवदुर्गा नगर स्थित सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम भूमि पर नवनिर्मित आश्रम के अनावरण के उपलक्ष्य में सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम के गादी महंत रमेश दास साहेब के सानिध्य एवं ओजस्वी संत प्रवर, महंतगण, मातृशक्ति व सत्संग से जुड़े समस्त हंसजनो की मेजबानी में अनेक आयोजन होंगे।
आश्रम के प्रवक्ता नीरज भाटी ने बताया कि आश्रम को आकर्षक फूलमंडली व विशेष रोशनी से सजाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी, प्रातः 7 बजे सत्यनाम ध्वजारोहण, प्रातः 8 बजे बीजक पाठ, पौधरोपण, शीतल पेयजल वितरण, दोपहर 1 बजे आश्रम का अनावरण, दोपहर 2 बजे सत्संग और सायं 7 बजे संध्या आरती के पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन होगा।



