Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, October 7, 2024, 8:28 pm

Monday, October 7, 2024, 8:28 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जश्ने रेख़्ता 2023 में राजस्थान की साहित्यकार प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान को आमंत्रण

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

8, 9, 10 दिसंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित होने वाले जश्ने रेख़्ता की ओर से राजस्थान की साहित्यकार प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है इस जश्न में देश के ख्यातनाम साहित्यकारों और फनकारों को आमंत्रित किया जाता है जिसमें ख़ान को दिनांक 9 दिसंबर सायं 5:00 बजे तानीसी तहरीरे मुताबादिल आवाज़ें, फेमिनिस्ट राइटिंग अल्टरनेटिव वॉइस पर विशेष पैनल डिस्कशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। राजस्थान की ओर से जोधपुर के शीन काफ़ निज़ाम के बाद, राजस्थान की दूसरी बड़ी साहित्यकार है जिन्हें आमंत्रण का श्रेय प्राप्त हुआ हैं। सरवत ख़ान देश की जानी-मानी उर्दू की वरिष्ठ साहित्यकार हैं। वह अपने फिक्शन में स्त्री के बोल्ड पात्रों के लिए जानी जाती हैं। उर्दू साहित्य में पहली बार सरवत ख़ान ने अपने उपन्यास और कहानियों में राजस्थानी कल्चर को चित्रित करके प्रसिद्धि हासिल की हैं। उनके स्त्री पात्र बड़े ही प्रभावशाली और जुझारू होते हैं जिसमें राजस्थान की प्रबल स्त्री के दर्शन होते हैं। रूप कुंवर और मूली देवी महावर उर्दू उपन्यास के ऐसे ही पात्र हैं जो राजस्थानी संस्कृति की नुमाइंदगी करते हैं जो की ठेठ राजस्थानी है। इनके उपन्यास अंधेरा पग, और कड़वे करेले को बहुत प्रसिद्धि हासिल है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment