Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:11 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:11 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

5 शातिर चोर गिरफ्तार, नकबजनी की आधा दर्जन वारदातें कबूली, स्कॉर्पियो, इर्टिगा व बाइक जब्त

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

ग्रामीण पुलिस ने पांच नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से स्कार्पियों, इर्टिगा व बाइक जब्त की गई है। नकबजनों ने आधा दर्जन वारदातें कबूल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला हाजा में हो रही विभिन्न चोरियो/नकबजनी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत नकबजनी व चोरी के प्रकरणों का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी के मध्यनजर पुलिस थाना शेरगढ़ में ग्राम पदमगढ़, सोलंकियातला, गढ़ा के बंद घरो में रात्रि के समय ताले तोड़कर चोरों ने सोने चांदी व नगदी के जेवरात चोरी किये थे। जिसके तहत 5 मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 वारदातों का खुलाशा किया गया।

दिनांक 07.04.2024 को प्रार्थी सांगाराम पुत्र रूपाराम सुथार उम्र 38 वर्ष निवासी रतनपुरा गड़ा पुलिस थाना शेरगढ में, दिनांक 11.05.2024 को प्रार्थी अर्जुनसिंह पुत्र जबरसिह जाति राजपूत निवासी पदमगढ तह. शेरगढ में,  दिनांक 11.05.2024 को प्रार्थी मुकेश कुमार पुत्र कुम्भाराम सुथार निवासी पदमगढ तह. शेरगढ जिला जोधपुर ग्रामीण में,  दिनांक 17.05.2024 को प्रार्थी बाबूसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी सोंलकिया तला तहसील शेरगढ़ जिला जोधपुर ने पुलिस थाना शेरगढ़ पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात्रि के समय चोरों द्वारा ताले तोडकर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली है। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि के समय नकबजनी/चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए उक्त वारदात का तुरंत खुलासा करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह के निर्देशन में व श्रीमती कैलाश कंवर आरपीएस वृताधिकारी वृत बालेसर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सवाईसिंह उ.नि. पुलिस थाना शेरगढ़ मय तकनीकी टीम अमानाराम सउनि. के साथ टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना हाजा पर गठित टीमों द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीगणों की पहचान कर अलग अलग जगह पर दबिशे दी गईं। मानवीय आसूचना संकलन कर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नकबजनी की वारदात कारित करने वाले मुल्जिमानो को नामजद कर अभियुक्तगणों द्वारा करीबन आधा दर्जन चोरीयो विभिन्न जगह पर करना स्वीकार किया है। मुलजिमानों से एक स्कोर्पियों, इर्टिगा व मोटरसाईकिल घटना में प्रयुक्त होने से बरामद करने में सफलता हासिल की है। वारदात में अन्य शरीक मुलजिमान की तलाश जारी है।

गिरफ्तार मुल्जिमान

1. मगराज उर्फ मगाराम पुत्र श्री जेताराम मेघवाल उम्र 24 साल निवासी रणजीतगढ़ रायसर पीएस शेरगढ़,
2. मुकनाराम पुत्र खेमाराम मेघवाल उम्र 28 साल निवासी केतु कल्ला पीएस शेरगढ़,
3. गोपाल पुत्र भगवानाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी बेलवा राणाजी पीएस बालेसर,
4. चोलाराम पुत्र ईसाराम मेघवाल उम्र 27 साल निवासी बेलवा राणाजी पीएस बालेसर
5. लिखमाराम पुत्र रेवंतराम मेघवाल उम्र 26 निवासी मेघवालो का वास बालेसर

अभियुक्तों द्वारा स्वीकार वारदातें 

1. मु नं 94 दिनांक 05.04.2024 की रात्रि में गांव गड़ा में सुथारों के घर से चोरी करना।
2. मु नं 130 दिनांक 09.05.2024 की रात्रि में गांव पदमगढ में राजपुतों के घर से चोरी करना
3. मु नं 131 दिनांक 10.05.2024 की रात्रि में गांव पदमगढ़ में सुथारों के घर से चोरी करना
4. मु नं 140 दिनांक 13.05.2024 की रात्रि में गांव सोलंकियातला में राजपुतों के घर से चोरी करना
5. दिनांक 13.05.2024 की रात्रि में गांव सोलंकियात तला में राजपुतों के घर से चोरी करना।

तरीका वारदात 

शातिर नकबजन गैंग द्वारा चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व दिन में बाईक या चोपहिया वाहनों से उस घर की रैकी कर जरूरी जानकारी जुटाई जाती थी तथा देर रात वारदात को अंजाम दिया जाता था। घर पर किसी कमरे में परिवार के सदस्य सोते हुये पाये जाने पर बाहर से कुंडा बंद कर देते थे ताकि घटना का पता चलने पर बाहर नहीं आ सके। मकानों में रखे बक्सों, सुटकेस व अन्य मूल्यवान वस्तुओं को साबुत उठाकर बाहर लाते थे फिर वहां पर आराम से चैककर सोना-चांदी, केश व अन्य वस्तुऐं अलग कर कार्यवाही का अंजाम देते।

संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत सूचना दें : एसपी

पुलिस ने अपील है कि गांव, ढाणी में अनजान घूमते संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना पर दे तथा अपने प्रतिष्ठान व दुकानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवायें। जिनमें से कुछ कैमरों का रूख गलियों की ओर रखें ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं को ट्रेस आउट करने में पुलिस को मदद मिल सकें। उक्त मुलजिमानों को दस्तयाब करने में सवाईसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना शेरगढ़, नरपतदान उनि थानाधिकारी बालेसर, अमानाराम सउनि डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण, मांगीलाल हैड कानि, विश्वनाथप्रतापसिंह हैड कानि डुंगरसिंह हैड कानि, भरत हैड कानि, रमेश पटेल कानि (विशेष भूमिका), ओमप्रकाश कानि (विशेष भूमिका), अशोक कानि, हनुमानसिंह कानि, श्रवण कानि, कैलाश कानि, भुराराम कानि, गंगाराम कानि, उगमाराम कानि, महिपाल कानि, सुश्री प्रियंका मकानि, धन्नालाल कानि ड्राईवर व डीएसटी टीम किशोर दुकतावा, सेठाराम, पुखराज, चम्पालाल, दयालसिंह, प्रकाश ढ़ाका व महेन्द्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]