पंकज जांगिड़. जोधपुर
चांदणा भाकर, ज्योति नगर के ज्योतेश्वर महादेव मंदिर मित्र मंडल द्वारा आपसी भाईचारा और सद्भावना के उद्देश्य से पाल रोड, रुप नगर स्थित बेक यार्ड बाक्स ग्राउंड में विशेष ड्रेस कोड के साथ एक दिवसीय ज्योतेश्वर महादेव मंदिर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता टेनिस बॉल से हुई, जिसमे 12 टीमों ने भाग लिया। 6–6 ओवर के तीन लीग मैच हुए और सेमीफाइनल 8 ओवर व फाइनल 10 ओवर का हुआ। फाइनल मुकाबला द वारियर्स एवं ज्योतेश्वर महादेव क्लब के बीच हुआ। जिसमें दो वारियर्स टीम विजेता रही।
कार्यक्रम में उपस्थित उपमहापौर किशन लड्ढा, क्षेत्रीय पार्षद अशोक सिंह चौहान, मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार व्यास, मंदिर सचिव भेरुसिंह पंवार, समाजसेवी मोहन सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह चौहान व दिनेश सिंह चौहान द्वारा खेल प्रेमियों की मेजबानी में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 8100 रु व उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 5100 रु नकद इनामी राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
