Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रकृति संरक्षण के लिए बेहतरीन विकल्प है वृक्षारोपण कार्य : देवड़ा

Share This Post

बागोरिया पंचायत भवन परिसर में किया वृक्षारोपण

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

सोमवार को ग्राम पंचायत भवन परिसर बागोरिया में कृषि-उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
ग्राम विकास अधिकारी रामजीवण देवड़ा ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण कार्य के दौरान कहा कि वृक्षारोपण का अर्थ है वृक्षों को लगाकर उन्हें संरक्षित करके उन्हे बड़ा करना।वृक्ष ही प्रकृति की अमूल्य संपदा है। हमें अधिक से अधिक पौधारोंपण करने को लेकर पहल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी महत्वपूर्ण योगदान हो। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है वृक्षों के लिए पौधारोंपण प्रकृति संरक्षण का एक बेहतरीन विकल्प है। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने कहा कि इस समय पौधारोंपण का उपयुक्त समय हैं। अधिक से अधिक पौधारोंपण को महत्व देना पर्यावरण संरक्षण को लाभ होगा।पौधरोपाई की कृषि उद्यानिकी उन्नत तकनीकी कि विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक अकबर बोरूंदिया ने विभाग से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर ग्रामीणजन विजयसिंह, नेमीचंद, विकास, सम्पत, दिव्याशु, थानाराम, गिरधारीराम, किसनाराम, विकास टाक, विनोद कंवर, पुष्प कंवर, शोभा सैन, राधा व रूकमा सहित उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment