सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने मुख्य मार्गों से तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। प्रधानाचार्य कोमल बड़ौदा ने बताया कि विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से हाथों में तिरंगा लेते हुए देशभक्ति के नारों व देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों में ओमप्रकाश पूनिया, रामकरण डांगा, सुमन कुमावत, नेमाराम प्रजापत, सुरेंद्रसिंह मेड़तिया, मुकेश बडियार, रामनिवास वैष्णव, रजनीकांत, राकेश कासनियां, राजेश बेलदार, चन्द्रभान मेहरियां, सुनिल पुरोहित, भरतसिंह मेहरु, दयाराम बडियार, मूलाराम जाखड़, गुरविंदर, खुशवंत भार्गव व तबस्सुम तथा संजु सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान भी किया।
