Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:40 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बाबा रामदेव मेला शिविर 3 सितंबर से 14 सितंबर तक जोधपुर रेलवे स्टेशन पर

Share This Post

शिव वर्मा. अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

मानव मात्र की सेवा को समर्पित हिंदू सेवा मंडल की ओर से बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

शिविर संयोजक राकेश गौड़, मदन सैन व दिनेश रामावत ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 3 से 14 सितंबर तक बाबा रामदेव मेला शिविर-2024 का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन हजारों जातरुओं को टेबल-कुर्सी पर बैठाकर निशुल्क भोजन करवाया जाएगा। साथ ही जातरुओं की सेवार्थ चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा। शिविर संबंधी पेम्फ्लैट का विमोचन समाजसेवी व उद्योगपति जेएम जोशी व समाजसेवी सुनीता जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू सेवा मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की साथ ही शिविर व सिवांची गेट स्वर्गाश्रम में हरसंभव सहयोग का वादा किया। इस मौके प्रधान महेश कुमार जाजड़ा, प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति, उपाध्यक्ष भैरुप्रकाश दाधीच, प्रेमराज खींवसरा, हेमेंद्र जाजड़ा, सत्यनारायण जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मंडल पदाधिकारियों ने जीएम जोशी व सुनीता जोशी का भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर शॉल व साफा ओढ़ा भोगीशैल परिक्रमा में सहयोग के लिए आभार जताया।

प्रधान महेश कुमार जाजड़ा व प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति ने बताया कि शिविर में भोजन व्यवस्था में लखमीचंद किशनानी के नेतृत्व में तुलसीदास वैष्णव, प्रेमराज खींवसरा, सोहन सैन, महेंद्र सिंह तंवर, नरेंद्र सिंह गहलोत, श्यामलाल टाक, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र सिंह सांखला, गौरीशंकर वैष्णव, हेमेंद्र सांखी, लीला सैन, मांगी बाई व भगवती सैन सहयोगी होंगे। कोषाध्क्ष कैलाश जाजू ने बताया कि कैंप व्यवस्था में डॉ. भैरुप्रकाश दाधीच के नेतृत्व में एडवोकेट एनडी नींबावत, ताराचंद शर्मा, सुरेश पारीक, सुरेश सैन, एडवोकेट यतिंद्र प्रजापत, महादेव गुरवानी, हेमेंद्र जाजड़ा, हनवंतराज गांच्छा, राजेंद्र जाजू, कन्हैयालाल सांखी, ओमप्रकाश जांगिड़, गोविंदसिंह राठौड़स बेबी पंवार सहयोगी रहेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment