पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री कृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं माली समाज रातानाडा द्वारा रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में मंदिर पुजारी हरि महाराज के सानिध्य में 19 से 26 अगस्त तक आयोजित आठ दिवसीय अखंड खड़ी सप्ताह में मंडोर गुफा के संत पूर्णानन्द महाराज, ओम महाराज, महिला मंडल एवं साधक 24 घंटे खड़े-खड़े अनवरत संकीर्तन कर रहे हैं। सोमवार शाम को विशेष कलाकारों की पारी में भजन गायक चंदुमामा, पंकज जांगिड़ और विजय लौहार ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिन पर महिलाएं व सुदामा की झांकी बने सवाई राम चौधरी नृत्य करते हुए कृष्ण भक्ति में सराबोर नजर आए।
मंदिर ट्रस्ट सचिव प्रकाश सिंह भाटी ने बताया कि इस आयोजन में तीज, चौथ व उबछट के व्रत के दौरान महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस मौके मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला, ट्रस्ट पदाधिकारी व सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
