Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 3:11 am

Sunday, April 13, 2025, 3:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पीपाङ शहर नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक आयोजित

Share This Post

गजेंद्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

जोधपुर ग्रामीण जिले की पीपाङ शहर नगर पालिका मंडल की साधारण बैठक नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति समुदेवी सांखला की अध्यक्षता में नगर पालिका भवन के सभा कक्ष में आयोजित हुई । बैठक दौरान अधिशासी अधिकारी सुनिल द्वारा सदन को बैठक एजेण्डे अनुसार चर्चा करने हेतु निवेदन किया है । बैठक में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट हेतु जमीन आंवटन, सिलारी रोड़ बाईपास से अंबेडकर सर्किल, पुलिस थाने व सूर्या हॉस्पिटल तक डिवाईडर, विद्युत पोल निर्माण कार्य एवं सड़क चौड़ाईकरण, शहर के सौन्दर्यकरण हेतु तिरंगा झंडा व सेल्फी पोईन्ट, पालिका की राजस्व आय बढ़ाने के संबंध में व शहरी जन सहभागिता योजना कार्यो के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

इस दौरान सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट हेतु निःशुल्क जमीन खरीद करने, सिलारी रोड़ से सूर्या हॉस्पिटल तक डिवाईडर व सड़क चौड़ाईकरण, गांधी वाटिका में तिरंगा झंडा व सेल्फी पाईन्ट लगाने, खसरा सं. 1689 वार्ड नं. 09 में पालिका की भूमि पर कॉलोनी काटकर भूमि नीलामी कर आय राजस्व प्राप्त करने व शहरी जन सहभागिता के कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये । बैठक दौरान उपस्थित पार्षदों द्वारा शहर के विकास हेतु अन्य प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिनके विकास कार्य करवाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक दौरान उपखण्ड अधिकारी दुदाराम हुड्डा व पालिका पार्षदगण व कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment