राखी पुरोहित. जोधपुर
श्रीपति बालकृष्ण भगवान व सतगुरु देव श्री अखंड ज्योति स्वरूपा मां भगवती सती माता की असीम कृपा से भगवान श्री रास बिहारी का प्रिय उत्सव “श्री राधा रास बिहारी फाग महोत्सव” श्री भगवती आश्रम पचपदरा, वृंदावन धाम में 9 मार्च, रविवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। इसमें श्री ठाकुरजी की प्रिय होरियों का गायन होगा। इस आयोजन के निमंत्रण स्वरुप पेंप्लेट्स का ओल्ड कैंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य और भक्तों की मेजबानी में विमोचन कर वितरण किया गया।
महंत श्रीधरगिरी महाराज ने बताया कि आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 33 बसों की व्यवस्था रखी गई है, जो कि निर्धारित स्थलों से सुबह 8 बजे रवाना होगी, जिनका पाल रोड स्थित श्री कन्हैया गौशाला पर पड़ाव होगा और वहां से एक साथ रवाना होगी। मंदिर समिति सदस्य शशिकांत तिवाड़ी के नेतृत्व में पीपलेश्वर मंदिर से बस नंबर 32 व मंजू डागा के नेतृत्व में बस नंबर 15 रातानाडा कृष्ण मंदिर से रवाना होगी। इसका सेवा सहयोग शुल्क प्रति सवारी 250/- रुपए रखा गया है, जिसमें चाय, नाश्ता व महाप्रसादी की व्यवस्था शामिल है।
