सुमित्रा सेवा संस्थान का विशाल रक्तदान महोत्सव आयोजित
शिव वर्मा. जोधपुर
शहर में एक और 16 बीघा जमीन पर बनाए गए विशाल पांडाल में 40 स्टॉल में 40 रक्त संग्रहण टीमों ने एक साथ 600 बेड पर रक्तदान करवाया। वहीं दूसरी और सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक 8211लोगों ने रक्तदान करके एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। मौका था सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान महोत्सव का। संस्थान के संरक्षक जयवीर चौधरी ने बताया कि इस बार रक्तदान महोत्सव के तहत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के कंसल्टेंसी सदस्य मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी स्टॉल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर रक्तदान महोत्सव को रिकॉर्ड किया। जयवीर ने बताया कि रक्तदान महोत्सव में युवाओं, महिलाओं सहित संस्थान सदस्यों के 8211 यूनिट रक्तदान करने से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की उम्मीद है।
हर घर एक रक्तदाता की मुहीम
चौधरी ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य हर घर एक रक्तदाता बनाना है। इसके लिए लम्बे समय से मुहीम भी चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 8211 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। 40 रक्त संग्रह केन्द्र में एक साथ करीब 600 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मतदान में उपयोग होने वाली स्याही का उपयोग भी किया गया। रक्तदान करने वाले हर रक्तदाता की अंगुली पर स्याही लगाई गई। जिससे रक्तदान करने वाले रक्तदाता की उपस्थिति दर्ज हो सकें। वहीं करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने शिविर में विजिट भी की है। रक्तदान महोत्सव में रक्तदाता को हेलमेट, जैकेट और टीशर्ट का वितरण किया गया। महोत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद पीपी चौधरी, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व विधायक पुखराज गर्ग, प्रो महेंद्र सिंह राठौड़, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित सैंकड़ों अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं संस्थान के दो सौ युवाओं की टीम ने महोत्सव को साकार बनाने में योगदान दिया। संस्थान के सैंकड़ों युवाओं ने महोत्सव में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।
